विजय कुमार शर्मा बगहा / रमेश ठाकुर – रामनगर पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 21-12-2025
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा-2, रामनगर एवं पिपरासी में नव नियुक्त जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा इन सभी नव चयनित जनवितरण विक्रेताओं को e-PoS मशीनों का विधिवत वितरण किया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि e-PoS मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुचारू एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी। इससे लाभुकों को समय पर और सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
बताया गया कि सभी नव नियुक्त जनवितरण विक्रेताओं द्वारा माह जनवरी 2026 से खाद्यान्न का वितरण e-PoS मशीन के माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि वितरण कार्य में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से क्षेत्र के हजारों लाभुकों को लाभ मिलने की उम्मीद है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।






