प्लस टू माध्यमिक विद्यालय में दूसरी बार चोरों की कोशिश नाकाम, भागे चोर

0
39

विभागीय सूचना के बाद प्राचार्य द्वारा अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद जारी

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर में संचालित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के दो कमरों का कटर से ताला काटकर चोरी का असफल प्रयास किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभागीय सूचना के बाद विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार राव द्वारा वाल्मीकिनगर थाने में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद जारी है। प्राचार्य राकेश कुमार राव ने बताया कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी की तैनाती है। रात्रि प्रहरी द्वारा शोर गुल करने के बाद चोर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। रात्रि प्रहरी की माने तो चोरों की संख्या 3 से 4 थी। अज्ञात चोरों ने रात्रि प्रहरी पर पत्थर चला कर हमला भी किया। बताते चलें कि वाल्मीकिनगर में आए दिन चोरी की वारदात से आम लोग काफी त्रस्त हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास ढाक के तीन पात साबित हो रहा है। लगभग दो बजे रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने का स्थल प्रयास किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा चोरी की सूचना मिली है। आवेदन मिलने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here