पूर्वी चम्पारण में जद(यू) सदस्यता अभियान 2025–2028 का भव्य शुभारंभ

0
45

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी स्थित वी.के. गार्डन कॉम्प्लेक्स में जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्यता अभियान 2025–2028 का भव्य शुभारंभ जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय विधायक, महनार श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों एवं पंचायत से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रदेश में एनडीए (राजग) की सरकार बनाने में किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पूर्वी चम्पारण के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री विशाल साह सहित प्रदेश व जिला स्तर के दर्जनों कार्यकर्ताओं की सदस्यता का नवीकरण करते हुए उन्हें पुनः सदस्यता प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी चम्पारण के नव-मनोनित कार्यकारी जिला अध्यक्ष सह माननीय विधायक, नरकटिया विधानसभा श्री विशाल साह ने की। उनके नेतृत्व में जिले के सभी विधानसभा प्रभारियों, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों के बीच सदस्यता बहियों का वितरण किया गया। साथ ही माननीय विधायक द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
बैठक में माननीय विधान पार्षद श्री खालिद अनवर, पूर्व विधायक श्री शिवजी राय, पूर्व विधान पार्षद श्री सतीश तुरहा तथा जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता सह न्यास बोर्ड अध्यक्ष श्री हेमराज राम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विधानसभा प्रभारियों में ढाका विधानसभा प्रभारी श्री दया शंकर सिंह, हरसिद्धि प्रभारी श्री राकेश सिंह, शिवहरानी देवी (चिरैया), श्री विद्या सिंह पटेल, श्री विजय प्रकाश, श्री संजीव पटेल, श्री अरुण सिन्हा, श्री ब्रजेश कुशवाहा, श्री संजय सिंह सहित सभी विधानसभा प्रभारियों ने निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा के भीतर पूरा करने का भरोसा दिया।
वहीं उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्षों ने सदस्यता अभियान की सफलता के लिए पूरी जी-जान से जुटने का संकल्प प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन “जय जद(यू), जय नीतीश, जय बिहार” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here