बहुअरवा वार्ड–1 में भीषण आगलगी: दो परिवारों का सब कुछ खाक, मवेशी झुलसे, प्रशासन ने दिया सहायता का भरोसा

0
47


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–1 में शुक्रवार की देर रात्रि अचानक लगी भीषण आग ने दो गरीब परिवारों की खुशियां पल भर में छीन लीं। आगलगी की इस घटना में रामशीष यादव एवं सिपाही यादव के झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दोनों घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग में घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन, नगद राशि एवं कीमती गहने पूरी तरह खाक हो गए। इसके अलावा इस हृदयविदारक हादसे में दो बकरियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय और उसका बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए। पशुओं की दर्दनाक स्थिति देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।


घटना की सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन की टीम एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप दिखा चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर परिवार सदमे में हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा नियमानुसार पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत, अस्थायी आवास एवं झुलसे पशुओं के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here