विचारों में शुद्धता लाने के लिए सत्संग भजन जरूरी है – अंजू देवी

0
52

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

औरंगाबाद – स्थानीय थाना क्षेत्रके पंचमुखी हनुमान मंदिर सह शिव मंदिर परिसर में मंगलवार की देर शाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राज बेल ओबरा के पैक्स अध्यक्ष सुबोश कुमार , विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अनुराग, संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर व समाजसेवी संगीत आनंद , राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, बबलू सिंह, वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव एवं पुजारी संतोष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष सुबोश ने कहा कि सत्संग का मतलब है सत्य की संगति। ऐसे भक्तिमय कार्यक्रम में भाग लेने से विचारों में शुद्धता आती है। समाजसेवी एवं भजन गायक संगीत आनंद ने तरुवर को मत काटो भाई सीखो पौधा लगाना तुम भजन द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संदेश दिया। डी. आनंद ने विभिन्न मनभावन भजनों द्वारा मानवता का संदेश दिया। सुंदरकांड,बजरंग बाण एवं हनुमान चालीसा के पाठ से भक्त गण लाभान्वित हुए। एस .एस. एस ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने बताया कि विभिन्न छोटे-बड़े धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा बौद्धिक और वैचारिक जागरण लाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय औरंगाबाद थाना क्षेत्र में भी संस्था द्वारा लावारिस दिव्यांग जनों के लिए दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जाता है।

इन कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट नई दिल्ली के निदेशक राजेश गुप्ता ,फौजी विद्यासागर राणा, संस्था के संरक्षक विजय कुमार, श्री श्री अनन्या ट्रेडर्स के प्रबंधक छोटू गुप्ता एवं समाजसेवी नवरत्न प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया गया। ठंड के इस मौसम में संस्था द्वारा लावारिस दिव्यांगों, विक्षिप्त जनों एवं मानसिक बीमारों के लिए कंबल वितरण भी जारी है। कार्यक्रम के आयोजन में सुबोश कुमार, शशांक सिंह, मिथिलेश कुमार, भोला साव, बजरंग भाई, बबलू सिंह, एवं कृष्णा कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बिरजा यादव, प्रिंस यादव,अशोक यादव लाली देवी, गुड्डू कुमार, जितेंद्र यादव, पंकज कुमार, राजेश शर्मा, एवं रामनिवास कुमार भी उपस्थित रहे। हनुमान जी की आरती के पश्चात कार्यक्रम को विराम दिया गया। संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनुराग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here