पिकअप वाहन से गाय व बछड़ों की अवैध तस्करी पकड़ी गई!

0
41

रमेश ठाकुर
रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण बिहार

भितहा थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरवारी में पुलिस टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिस पर अवैध रूप से एक गाय एवं दो बछड़ों को तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। मौके पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान डब्लू उर्फ बरकत आलम, पिता जंगलु मियां, निवासी ग्राम बसंतपुर, थाना चौतरवा, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तथा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित गाय और बछड़ों को जप्त कर भितहा थाना लाया गया। इस मामले में भितहा थाना कांड संख्या 173/25 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशी तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु बगहा न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here