पेंट के डिब्बे में हो रही थी स्पिरिट की तस्करी, स्पिरिट लदा ट्रक पुलिस ने किया जप्त।

0
33

अनिल कुमार शर्मा मझौलियापश्चिम चंपारण

मझौलिया पुलिस गस्ती दल ने ट्रक पर लदे पेंट के डिब्बे में छुपा कर रखे 2397 लीटर स्प्रिट जप्त किया है। साथ में चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक यूपी के भदोही से मोतिहारी जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक के समीप ट्रक को रोका और जांच पड़ताल किया।

ट्रक के अंदर पेंट के डिब्बे में 2397 लीटर तरल पदार्थ पाया गया जो अनुसंधान के बाद स्पिरिट साबित हुआ। उक्त ट्रक का नंबर यू पी 65 के टी 6870 है। पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि नए वर्ष के लिए उक्त स्प्रीट की तस्करी तस्करों द्वारा की जा रही थी लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here