अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिसवा बाजार में बीती रात करीब 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने एक ही परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस अगलगी की घटना में एक ही परिवार के आठ भाइयों का घर एवं उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक सबकुछ जल चुका था।
पीड़ितों में आरस देवान, अख्तर देवान, असलम देवान, असगर देवान, अफसर देवान, शमशुल देवान, खुरशेद देवान एवं अब्दुल देवान शामिल हैं। आग लगने से घर में रखा बर्तन, कपड़े, अनाज, नगद राशि, साइकिल, सिलाई मशीन, गहने सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके साथ ही घर में बंधी आठ बकरियां भी आग की चपेट में आकर झुलस गईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित परिवार के अनुसार घर में रखी करीब 5 लाख रुपये की नगद राशि भी आग में जलकर खाक हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह है कि इसी माह 19 तारीख को परिवार में एक बेटी की शादी तय थी, जिसके लिए वर्षों की जमा-पूंजी से जुटाया गया शादी का सारा सामान भी इस आग में जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में अग्निशामक दल के पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर और सारा सामान पूरी तरह जल चुका था।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार प्रशासन से आर्थिक सहायता एवं मुआवजे की मांग कर रहा है। स्थानीय लोगों ने भी जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की शीघ्र मदद करने की अपील की है।






