पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेखबरा में फ्लावर मिल का किया उद्घाटन।

0
47

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण ।

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 6 बेखबरा में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत स्थापित व्यावसायिक फ्लावर मिल का उद्घाटन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।अतिथियों ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन
उद्घाटन कार्यक्रम में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक उमाकांत सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर शशि भूषण, भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया एवं लोन मैनेजर मनजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर फ्लावर मिल का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने मिल परिसर का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
सरकारी योजना से बढ़ रहा स्वरोजगार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे बेरोजगारी कम हो रही है और लोगों का पलायन रुक रहा है। उन्होंने प्रोपराइटर को बधाई देते हुए कहा कि यदि ईमानदारी और मेहनत के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जाए तो सफलता निश्चित है।
उद्यमियों ने जताया आभार
वहीं फ्लावर मिल की प्रोपराइटर सविता देवी एवं उनके पति तारकेश्वर कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उनके लिए एक नया अवसर लेकर आई है। उन्होंने बताया कि बैंक से मिले सहयोग, मार्गदर्शन और ऋण की बदौलत वे यह व्यवसाय शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि इस फ्लावर मिल से न केवल उनका परिवार आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि गांव के कई युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। ग्रामीणों को होगा लाभ
उन्होंने यह भी कहा कि अब ग्रामीणों को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर आटा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान मैनेजर प्रसाद पंजाबी सिंह, उमेश सिंह, बालेश्वर कुमार, ओमप्रकाश पांडे सहित अन्य ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here