स्कूल भेजा था पढ़ने, लौटा नहीं मासूम — मुजौना से छात्र लापता

0
50

रमेश ठाकुर – नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)
दिनांक:- 16-12-2025

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत सुगौली पंचायत के वार्ड संख्या 5, गांव मुजौना से एक 12 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे गांव में चिंता और दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार (सीटू), पिता मुरारी साह एवं दादा बुद्धू साह, उम्र लगभग 12 वर्ष, जो कि बनवरिया सरकारी विद्यालय का छात्र है, दिनांक 15 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

परिजनों के अनुसार दीपक विद्यालय गया था, वहीं से उसके लापता होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

इस घटना से परिजन अत्यंत व्यथित हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने भी बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए पुलिस से सहयोग की अपील की है।

यदि किसी व्यक्ति को इस बच्चे के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत संपर्क करें —
📞 9942869562 | 9622204839 | 9135442658

परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस बच्चे को देखा जाए, तो मानवता के नाते सूचना अवश्य दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here