विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मधुबनी, राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य एवं यूनिसेफ द्वारा निर्मित फिल्म “द हीरोज”के रीयल हीरो पंडित भरत उपाध्याय ने बताया कि चम्पारण के मधुबनी प्रखंड में 14से18 दिसंबर तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए किया गया आह्वान फलीभूत हो रहा है। गाजे-बाजे के साथ डाक्टर, अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग, इंजीनियर, अधिवक्ता, पत्रकार,राजनेता, शिक्षक एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने उचित माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।
पूर्व प्राचार्य ने कहा कि दो बूंद दवा, पोलियो हुई हवा का प्रचार प्रसार सराहनीय है। एक भी बच्चा दवा से बंचित न रह जाए,यही जागरूकता की सफलता है।
अंत में बीएमसी संतोष कुमार ने मधुबनी क्षेत्र के अभिभावकों के भरपूर सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा केलिए पोलियो खुराक अतिआवश्यक है






