TLM मेला में बच्चों की नवाचारपूर्ण प्रतिभा ने सबका मन जीता

0
62

अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार

भितहा प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में मंगलवार को बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, प्रोजेक्ट और रचनात्मक शिक्षण-सामग्री ने अभिभावकों, शिक्षकों और आगंतुकों को खासा प्रभावित किया।
विज्ञान, गणित, पर्यावरण, भाषा एवं कला जैसे विषयों पर आधारित मॉडलों के जरिए बच्चों ने न सिर्फ अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मक सोच का परिचय दिया, बल्कि अवधारणाओं को व्यवहारिक रूप से भी समझाया।कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी भी स्तर पर निजी विद्यालयों से कम नहीं हैं—यह देखकर उनका आत्मविश्वास और भरोसा दोनों बढ़ा है।विद्यालय के व्यवस्थापक सह प्रधानाध्यापक अनवर अंसारी ने कहा कि टीएलएम मेला बच्चों में सीखने की रुचि, नवाचार की भावना और व्यावहारिक शिक्षा को मजबूत करता है।

मेले की मुख्य झलकियाँ,नवाचारपूर्ण प्रदर्शन: छात्रों ने विषयगत मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।अभिभावकों की सराहना: छात्रों की मेहनत और प्रतिभा देखकर अभिभावक उत्साहित और गर्वित नजर आए।शैक्षिक उद्देश्य: बच्चों में जिज्ञासा बढ़ाना, कठिन विषयों को रोचक बनाना और सीखने को जीवन से जोड़ना।शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में CRCC नंद किशोर गुप्ता, अक्षय कुमार, सतीश कुमार यादव, मो. इमामुद्दीन, आदित्य कुमार पांडेय, मो. जीशान, अवंतिका दीक्षित, रिमझिम मिश्रा, नीतू सिंह, सबीना खातून, सुरेंद्र कुमार बैठा, ओबैद सहित कई अन्य शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here