बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक बुरी तरह हुआ जख्मी।

0
63


मुफस्सिल पुलिस ने हरिओम ट्रैवल्स बस को किया जप्त चालक फरार।


चिंता जनक स्थिति में बाइक सवार जीएमसीएच बेतिया मैं पुलिस ने भेजा।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित महना बेतिया मार्ग स्थित महना चौक के समीप हरिओम ट्रेवल्स और बाइक सवार की हुई भिड़ंत में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया जिसको चिंताजनक स्थिति में पुलिस ने जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। साथ ही हरिओम ट्रैवल्स बी 22 पी ए 5893 को पुलिस ने जप्त कर लिया है। घायल युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत निवासी स्वर्गीय मुन्ना पासवान के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। जो सुपर स्प्लेंडर बाइक से बेतिया जा रहा था। हरिओम ट्रैवल्स बेतिया से सरिसवा की तरफ जा रही थी।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बस की ठोकर से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here