13 वर्षीय बालक लापता, परिवार में कोहराम; पुलिस ने शुरू की तेज़ तलाशी

0
25

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

मझौलिया/ प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित थवईया गांव में 13 वर्षीय बालक सुभम कुमार के रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाने से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। सुभम, आनंद पटेल का बड़ा बेटा है और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है।जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर (रविवार) को दोपहर करीब 11 बजे सुभम साइकिल से अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर शाम तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन शुरू की। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मदद से रात भर छानबीन की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

बेटे के लापता होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां माला देवी अपने बेटे की याद में बिलख-बिलख कर रो रही हैं, जबकि छोटा भाई भी सहम गया है। परिजन हर संभव स्थान पर तलाश के बाद मझौलिया थाना पहुंचे, जहां पिता आनंद पटेल ने आवेदन देकर पुलिस से बेटे को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है और गांव, आसपास के क्षेत्रों, बाजारों और संभावित रास्तों पर तेज़ी से खोजबीन की जा रही है। पड़ोसी गांवों में भी पूछताछ जारी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से खोज अभियान और तेज़ करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि किसी के पास सुभम से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो तुरंत पुलिस या परिजनों को बताएं। 13 वर्ष का मासूम छात्र अचानक लापता हो जाने से पूरा गांव चिंतित है। परिवार की उम्मीदें अब पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग पर टिकी हैं। सभी यही दुआ कर रहे हैं कि सुभम सुरक्षित और जल्द घर लौट आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here