वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चला सफाई अभियान

0
39

रेंजर अमित कुमार ने प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की दी सलाह

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थल परिसर और आसपास के स्थलों की साफ-सफाई की गई। इसमें वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार सहित वन कर्मियों ने भी योगदान दिया। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीण काफी उत्साहित हुए और उन्होंने श्रमदान किया। साथ ही स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक करने एवं साफ सफाई करते रहने की बात कही गई।

इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को बताया गया। पर्यटन स्थल के संपूर्ण परिसर से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे की साफ-सफाई कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित इस स्वच्छता पखवाड़े में सभी आमजनों को अपने आसपास सफाई रखने एवं पर्यटन के विकास हेतु पर्यटक स्थल को पवित्र एवं मनोरम रखने में अपना अहम योगदान देने की अपील की गई । पर्यटन विकास के लिए स्वच्छता और पर्यावरण दोनों बहुत आवश्यक है।

प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की हम सब की जिम्मेदारी है। पर्यटन स्थल जितने स्वच्छ रहेंगे, पर्यटक उतने ही आकर्षित होंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान वाल्मीकि नगर रेंजर ने मंगलवार को यह कहा कि स्वच्छता बनाए रखने से पर्यटकों का अनुभव बेहतर होता है। स्वच्छता का जितना अधिक पालन होगा उतना ही अधिक पर्यावरण संरक्षित रहेगा। स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा पर्यटन के दीर्घकालिक विकास के लिए आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए प्लास्टिक का बहिष्कार और यत्र तत्र कचरा फैलाने पर परहेज करना चाहिये। इससे प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता और सांस्कृतिक संरक्षित रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here