कुनौली से बड़ी कार्रवाई: नदी के बीचों-बीच छिपा 62 किलो गांजा बरामद

0
51

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

सुपौल जिले के कुनौली थाना पुलिस ने SSB के सहयोग से नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। कोशी धरहारा पलार नदी के अंदर से 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस और SSB की संयुक्त टीम को नदी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के बाद अज्ञात तस्करों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया जारी है, साथ ही मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह बरामदगी सीमा पार से होने वाली तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार साबित होगी। जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here