विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
नरकटियागंज के मथुरा चौक और खैरवा के बीच मेन रोड पर शनिवार को कुछ लड़कियों द्वारा राहगीरों से जबरन पैसा वसूले जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मोटरसाइकिल सवारों से 50 से 100 रुपये तक वसूले जाने पर कई राहगीर परेशान हो उठे। स्थिति संदिग्ध लगने पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हुए और लड़कियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि सभी लड़कियाँ हरियाणा की रहने वाली हैं। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे समूह को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
शिकारपुर थाना प्रभारी ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र में काले कपड़े पहने बड़ी संख्या में लड़कियाँ और महिलाएँ घूम रही हैं। इनके हाथों में किताबें, कपड़े और फूल थे, जिन्हें ये अलग-अलग जगहों पर बेचने का दावा कर रहीं थीं। बस स्टैंड और सड़कों पर खड़ी वाहनों से ये पैसे की मांग भी कर रही थीं, जिससे मामला और संदिग्ध लगा। पुलिस के अनुसार लड़कियाँ टी-शर्ट और जींस में थीं, जबकि महिलाएँ घाघरा-चोली में — लेकिन सभी के कपड़े काले रंग के थे। अलग भाषा में बातचीत करने के कारण पुलिस को शक और गहरा हुआ और अलग-अलग स्थानों से करीब एक दर्जन महिलाओं और लड़कियों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे हरियाणा की रहने वाली हैं और उनके साथ एक-दो पुरुष भी मौजूद थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनके घर टूट गए, जिससे वे बेघर हो गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के आधार कार्ड का सत्यापन उनके गृह जिले की पुलिस से कराया गया, जो सही पाया गया। इसके बाद सभी को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया, साथ ही उन्हें अपने गृह जिले सुरक्षित लौटने की हिदायत दी गई।






