चखनी बाजार में विजयी विधायकों व केंद्रीय मंत्री का भव्य सम्मान, विकास की सौगातों का ऐलान

0
16

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बगहा विधानसभा के भाजपा विधायक राम सिंह, रामनगर के विधायक नंदकिशोर राम तथा केंद्रीय मंत्री शतीश चंद्र दुबे का चखनी बाजार स्थित द्वार देवी एवं हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जदयू नेता श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ने सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान चखनी राजवटिया पंचायत एवं बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 के ग्रामीणों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए बजबजाती नालियों के सौंदर्यीकरण, किसानों के लिए ट्यूबवेल, तथा शवदाह गृह निर्माण की मांग रखी।

“मैं रामनगर नहीं, बगहा का बेटा हूं” – नंदकिशोर राम

रामनगर विधायक नंदकिशोर राम ने भावुक अंदाज़ में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, वह केंद्रीय मंत्री शतीश चंद्र दुबे के आशीर्वाद और सहयोग से संभव हुआ है। भले ही मुझे रामनगर की जनता ने विधायक चुना हो, लेकिन मैं बगहा का बेटा हूं।”
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बगहा और रामनगर के विधायकों का मानो अदला-बदली हो गया है।

किसानों, महिलाओं और विकास पर बड़ा ऐलान – राम सिंह

बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली बिल से राहत, हर खेत तक बिजली पोल व तार और सिंचाई सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा दी जा रही 10 हजार रुपये की सहायता राशि की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। विधायक ने नाला निर्माण को लेकर बरसात से पहले सफाई कराने का भरोसा भी दिलाया। महिलाओं ने चखनी बाजार में लघु उद्योग स्थापित करने की मांग की, ताकि युवाओं को रोज़गार के लिए बाहर न जाना पड़े। वहीं नवलपुर-रतवल सड़क मार्ग को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग किए जाने की जानकारी दी।

मंदिर की चारदीवारी व एनएच फोरलेन की घोषणा – शतीश चंद्र दुबे

रामजानकी मंदिर के महंथ बाबा केशव दास ने केंद्रीय मंत्री को मंदिर की चारदीवारी निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। इस पर श्री दुबे ने स्पष्ट किया कि मंदिर कार्य के लिए सरकारी राशि नहीं मिलती, लेकिन वे इसे अपने निजी कोष से कराने का प्रयास करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बगहा से परसौनी तक फोर लेन एनएच, चंपारण में थर्मल पावर प्लांट, टेक्सटाइल उद्योग और सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की। साथ ही चखनी फील्ड की कंपाउंड वॉल के निर्माण और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अचित्य लल्ला, भाजपा नेता मोहन तिवारी, मुखिया रबीरंजन उर्फ लालबाबू यादव, राजू पांडेय, डॉ. भरत चंद्र राय, मुन्ना पांडेय, विक्रम चौधरी, मंडल अध्यक्ष भूलन साह, इजहार सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन प्रेम साहनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here