वाल्मीकि नगर से नंदलाल की रिपोर्ट

एसएसबी 21 वीं बटालियन के सौजन्य से क्षेत्र के युवाओ को कंप्यूटर,सिलाई,कुकिंग,मोटर ड्राइविंग समेत मैकेनिकल 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज पोस्ट इंस्पेक्टर लोकेश बनिया ने बताया की यह प्रशिक्षण अंडर सिविक एक्शन प्रोग्राम 2025-26 के तहत दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की कंप्यूटर व ड्राइविंग प्रशिक्षण नदी घाटी योजना विद्यालय,कुकिंग स्काई ब्लू होटल रेस्टुरेंट,सिलाई व मोटर वॉयरिंग का प्रशिक्षण गानौली मे दिया जा रहा है। कंप्यूटर व ड्राइविंग कोर्स मे 40,कुकिंग, मोटर वॉयरिंग,सिलाई के प्रशिक्षण मे 30-30 प्रशिक्षुओ को कुशल ट्रेनर के द्वारा 30 दिनों का दिया जा रहा है।






