आमने-सामने बाइक की टक्कर में एक की मौत एक हुआ जख्मी

0
8

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी चौक के समीप दो बाइक के आमने सामने भिडंत मे एक बाइक सवार की मौत हो गई है, दूसरे घायल बाइक सवार को स्थानीय निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है,जहा घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। स्थानीय निवासी लालबाबू ने बताया की मृतक हवाई अड्डा के समीप चरघरिया निवासी स्व.रामधारी साह का पुत्र 54 वर्षीय नंद किशोर साह है। वहीं दूसरा घायल व्यक्ति लक्ष्मीपुर निवासी इंद्रभूषण महतो के 18 वर्षीय पुत्र धनेश्वर् कुमार के रूप मे पहचान हुई है।

सूत्रों के मुताबिक हवाई अड्डा के समीप बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ से होकर मृतक नंद किशोर साह पिपरा कुटी स्थित खेत पर जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही अपाची बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और 112 पुलिस को दी गई। पुलिस की दोनों टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों बाइकों को कब्जे मे ले लिया। मृतक को अंत्यपरिक्षण हेतु बगहा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया गया है।घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजनों मे मातम की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here