विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
धनहा/ गौतम बुद्ध सेतु के 42 नंबर पाया के पास शुक्रवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब उत्पाद विभाग के एक कांस्टेबल पर किसान के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा। घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 10 से 15 किसान एकत्र हो गए। पीड़ित किसान की पहचान उमेश बिन, निवासी चिरही पंचायत, नदी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। उमेश बिन ने बताया कि वह रोज की तरह 42 नंबर पाया के आसपास स्थित अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे अपने एक मित्र को लेने जा रहे थे, तभी उत्पाद विभाग के कांस्टेबल गम्हा यादव ने बिना किसी पूछताछ के अचानक उनके बाएं गाल पर दाहिने हाथ से थप्पड़ मार देने का मामला प्रकाश में आया है।
किसान का आरोप है कि उन्होंने न तो किसी प्रकार का विरोध किया और न ही किसी अधिकारी से बहस की, इसके बावजूद उनके साथ मारपीट की गई। घटना से आक्रोशित किसानों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और उत्पाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर मीडिया कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नदी क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान इसी इलाके से होकर अपने खेतों तक आते-जाते हैं। यदि इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस पूरे मामले पर उत्पाद विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है और यदि दोषी पाया गया तो संबंधित कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित किसान को न्याय मिलेगा। बाद में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच समझाइश के बाद स्थिति शांत हुई और सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए।






