दिल्ली से चंपारण—एपी पाठक का सेवा व संवाद अभियान तेज

0
33

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 05-12-2025

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह एपी पाठक और ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक 5 से 11 दिसंबर 2025 तक चंपारण के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। ट्रस्ट की सामाजिक योजनाओं की समीक्षा, जनसंपर्क, समस्याओं के समाधान और जनता से संवाद इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

05 दिसम्बर 2025 — बड़गो में बैठक और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा

एपी पाठक और मंजूबाला पाठक बड़गो में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। ट्रस्ट द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं की प्रगति, कार्यों की समीक्षा और लोगों से मिलन-जुलन कार्यक्रम आयोजित होगा।

06 दिसम्बर 2025 — नरकटियागंज ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

इस दिन वे नरकटियागंज के ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेंगे। गांव-गांव जाकर जनता से संवाद, समस्याओं की जानकारी एवं उनके त्वरित समाधान पर फोकस रहेगा।

07 दिसम्बर 2025 — हरदिया में जन-संपर्क और व्यक्तिगत मुलाकात

नरकटियागंज हरदिया चौक स्थित राजेश साह, जिनका दिल्ली में उनके द्वारा कराए गए इलाज में महत्वपूर्ण सहयोग रहा, उनसे मुलाकात कर हालचाल लेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे।

08 दिसम्बर 2025 — बगहा विधानसभा में किसानों से मुलाकात

इस दिन वे बगहा विधानसभा के किसानों से मिलेंगे और इंख धुलाई, भुगतान, चालान और अन्य कृषि मुद्दों पर फीडबैक लेंगे।

09 दिसम्बर 2025 — रामनगर विधानसभा में किसान संपर्क

रामनगर क्षेत्र में किसानों की समस्याएं सुनने और उनके समाधान के लिए एपी पाठक बैठक करेंगे। साथ ही इनारबरवा के बहुवरी निवासी राजू जी, जिनके इलाज में दिल्ली में मदद की गई थी, उनसे भी मुलाकात कर हालचाल जानेंगे।

10 दिसम्बर 2025 — देवराज क्षेत्र (नरकटियागंज) का दौरा

एपी पाठक नरकटियागंज विधानसभा के देवराज क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु पहल करेंगे।

11 दिसम्बर 2025 — जिला मुख्यालय में बैठक और समीक्षा

अंतिम दिन वे जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पुनः चंपारण दौरा

एपी पाठक ने बताया कि वे दिसंबर के तीसरे सप्ताह में फिर से चंपारण का दौरा करेंगे ताकि जनता से लगातार संपर्क बना रहे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का आकलन किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here