शिक्षा की ज्योति जलाने में निजी विद्यालयों की है अहम भूमिका।

0
65


शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों की समस्याओं पर अवश्य करें चिंतन।


शिक्षा से वंचित मनुष्य पशु के समान होता है।
मझौलिया पश्चिम चंपारण।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

ए.एच. होली मिशन स्कूल मझौलिया में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, मझौलिया इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. राजीव रंजन कुमार अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार तथा बीएओ अबुलैश अंसारी को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षकों और पदाधिकारियों ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न चुनौतियों और समाधानों पर विस्तृत चर्चा की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. राजीव रंजन कुमार ने कहा कि जीवन में कभी भी “लकीर का फकीर” बनकर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इतिहास बनाने का प्रयास करें, क्योंकि मन के हारे हार और मन के जीते जीत की कहावत जीवन के हर क्षेत्र में सार्थक होती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि छात्रों को अनुशासित संस्कार से परिपूर्ण और देश भक्ति की भावना प्रकट करें। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा नीति जीविकोपार्जन आधारित है। जिसके कारण सेवा भावना और जीवन का उद्देश्य कोसों दूर जाता दिख रहा है। इस प्रेरणादायक उद्बोधन ने उपस्थित सभी सदस्यों में उत्साह भर दिया।


वहीं, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अरसद सरहदी ने कहा कि संगठन से जुड़ने के बाद सभी निजी विद्यालय के सदस्य परिवार और रिश्तेदारों की तरह एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने बैठक में यू-डायस, नामांकन प्रक्रिया, आपार आईडी तथा संगठन की मजबूती जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सरहदी ने कहा कि एक मजबूत संगठन ही निजी विद्यालयों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सरकार तक पहुंचा सकता है।
बीएओ अबुलैश अंसारी ने भी शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज को दिशा देने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने निजी विद्यालयों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।


संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार होत्री ने कहा कि शिक्षा की ज्योति जलाने में निजी विद्यालयों की भूमिका अहम है। लेकिन सरकार की कठोर नीतियों के कारण आज कई निजी विद्यालय बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मांग की कि शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के प्रति नरम रुख अपनाए, क्योंकि निजी विद्यालयों में पढ़े-लिखे युवा शिक्षण कार्य के माध्यम से अपनी बेरोजगारी दूर कर रहे हैं।
ए एच होली मिशन के डायरेक्टर जुबेर अहमद ने बताया कि विद्यालय मानव जीवन का सबसे पवित्र मंदिर है। जिसमें भविष्य तैयार किया जाता है। शिक्षक छात्रों के बीच संस्कार अनुशासन सेवा भावना और देशभक्ति की बीज बोते हैं।

लेकिन आज निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग द्वारा कड़े नियम बनाकर नीजी विद्यालयों को बंद करने का साजिश रच रही है।
बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और अंत में सभी सदस्यों ने निजी विद्यालयों की बेहतरी के लिए संयुक्त रूप से प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अवसर पर अनिल कुमार शर्मा विजय कुमार यादव सूरज यादव अमरेश कुमार चंदन कुमार शाहबाज आलम शमशाद आलम विवेक कुमार साजिद आलम अशरफ आलम राजू यादव मंटू कुमार नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here