विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। परिजनों का कहना है कि मरीज कई घंटों तक गंभीर हालत में स्ट्रेचर पर पड़ा रहा, लेकिन डॉक्टर और नर्स समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंचे। इलाज में हुई देरी के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इधर, आरोपों के बीच अस्पताल प्रबंधन एक और विवाद में घिर गया है। बताया जा रहा है कि GMCH परिसर में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद मीडिया कर्मियों में भी नाराज़गी है। स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि किसी भी सरकारी अस्पताल में जानकारी से रोकना पारदर्शिता के खिलाफ है और यह गंभीर मुद्दों को दबाने का प्रयास माना जा सकता है। घटना के बाद अस्पताल सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच की बात कही जा रही है। हालांकि परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश अभी भी शांत नहीं हुआ है।






