दवा व्यवसायी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका

0
34

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया में मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई जब मझौलिया थाना क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 60 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद साह के रूप में हुई है। उनका शव सरिसवा पेट्रोल पंप के पास बगही पुल के नीचे नदी में औंधे मुंह पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

मृतक के पुत्र विनय कुमार ने बताया कि उनके पिता की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि शव औंधे मुंह लेटा हुआ था और पीठ पर ईंट रखकर दबाया गया था, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि किसी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है।
विनय कुमार के अनुसार परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है, इसलिए वे इस घटना से स्तब्ध हैं।

डीएसपी पहुंचे मौके पर, हत्या की संभावना मजबूत

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विवेक दीप भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है। घटनास्थल से मिले सभी संकेतों की गहन जांच की जा रही है।

डीएसपी विवेक दीप ने बताया:


हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मामले की जांच जारी है। इस रहस्यमयी मौत ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here