वाल्मीकिनगर निवासी ने सुनाई आपबीती,सनहा दर्ज
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर के तीन नंबर पहाड़, वार्ड नंबर 14 निवासी संजय कुमार का बैग, जिसमें उनके पत्नी की ग्रेजुएशन का कुछ कागज व उच्च न्यायालय के वकील द्वारा बनाए गए नो ऑब्जेक्शन वकालतनामा था, को पटना में ऑटो चालक लेकर फरार हो गया। वाल्मीकिनगर पहुंचने पर संजय कुमार द्वारा थाने में आवेदन देकर इस मामले में सनहा दर्ज कराया गया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए संजय कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर की रात्रि 9 बजे बस अड्डा छोड़ने जा रहा ऑटो चालक ने कुछ देर के लिए ऑटो से उतरने व ट्रैफिक जाम होने के कारण पैदल आगे बढ़ने के लिए कहा। स्थिति को देखकर उसके बात को मान जब वे आगे बढ़े, तो ऑटो चालक पीछे की ओर अपना ऑटो लेकर फरार हो गया। गनीमत यह रही कि उसमें जरूरी कागजात के सिवा कुछ और नहीं था।






