अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
सोमवार को मोतीलाल 10+2 विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय लॉन बॉल्स चयन सह प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ हफीजुर रहमान, इंस्पेक्टर-सह-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, तिरूवाह विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो. जियाउद्दीन तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। उद्घाटन समारोह में प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान ने पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया और इसी के साथ तीन दिवसीय खेल महोत्सव का विधिवत आगाज़ हुआ।
समारोह की अध्यक्षता पश्चिम चंपारण बॉलिंग संघ के सचिव डॉ. मो. सरफराज आलम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में लॉन-बॉल्स खेल के इतिहास, इसकी विशिष्टताओं तथा इस क्षेत्र में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह खेल बच्चों के लिए शानदार करियर संभावनाएँ प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में जिले के कई खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ हफीजुर रहमान ने खेल का शुभारंभ प्रतीकात्मक रूप से बॉल लुढ़काकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाता है, बल्कि मानसिक क्षमता को भी विकसित करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतिदिन नियमित अभ्यास करने की सलाह देते हुए यह आश्वासन दिया कि प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इंस्पेक्टर-सह-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से दूरी बनाकर पढ़ाई तथा खेल में ध्यान देने की सीख दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। कैंप की शुरुआत होते ही कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने कैंपस में लॉन-बॉल्स प्रशिक्षण हेतु आवेदन जमा किया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक सुमित कुमार चौबे ने सफलतापूर्वक किया। मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव जाकिर हुसैन, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. जुबैर अहमद, नवल किशोर प्रसाद, धनंजय तिवारी, खेल शिक्षक बिपिन कुमार, शिक्षिका वीना भीमसेंट, शालिनी शाह, निधि कुमारी, रिंकू सिंह, अंजनी कुमारी, मो. एकराम, नसीम आलम सहित कई सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। समापन में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरशद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी।






