बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान। दिनांक 29 नवंबर 2025 को उत्पाद विभाग सिवान ने शराबबंदी उल्लंघन के खिलाफ एक अहम अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। विभाग की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सुता मिल के पास छापामारी कर एक टाटा पिकअप (पंजीकरण संख्या BR 04N 1805) के भीतर बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
जांच के दौरान वाहन में मौजूद छिपे कक्ष से कुल 155.490 लीटर विदेशी शराब निकाली गई, जिसे तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। मौके से वाहन चालक बीरेंद्र कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता—हरिहर राम, निवासी—भीमपुर, थाना बड़हरिया, जिला सिवान तथा उपचालक रणजीत कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता—बंदेसाह महतो, निवासी—बावनवारा, जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि शराब माफिया वाहन में नए-नए तरीकों से गुप्त चैम्बर बनाकर तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग की इस सफल कार्रवाई से इलाके के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।






