वन विकाश भारती ने की बड़ी पहल,36 संस्थाओं को लेकर स्वास्थ, शिक्षा और जगरुकता पर गोष्ठी का आयोजन

0
68

36 संस्थाओ ने ली पश्चिम चंपारण मे बेहतर स्वास्थ, शिक्षा और जगरुकता लाने की जिम्मेदारी।

होमियो कैंसर सेवा अस्पताल बगहा के साथ मिलकर स्वास्थ लाभ पहुचायेंगे NGOs।

जिला स्तर पर स्वास्थ स्वयं सेवक तैयार कराने की पहल

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा : आज 30 नवंबर को बगहा वन विकाश भारती स्थित होमियो कैंसर सेवा अस्पताल के प्रांगण मे संस्था अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता मे पश्चिम चंपारण जिले के 36 स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया! जिसमे पिरामिल संस्था के जिला संयोजक राजू कुमार सिंह ने कहा की संस्था के मुख्य उदेश्यों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरुकता को अपनाने पर बल देते हुए आगामी दिनों मे इससे जुड़े कार्यक्रम को पूरे जिले मे एक अभियान के रूप मे जमीनी स्तर पर लाने का काम किया जायेगा।

गोष्ठी के संयोजक आधार संस्था के सचिव श्री नंदलाल प्रसाद जी के आवाहन पर होमियो कैंसर सेवा अस्पताल, बगहा के मार्ग दर्शन मे डॉ पदम भानु सिंह के नेतृत्व मे होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ लाभ और जागरुकता फैलाकर लोगों को स्वास्थ लाभ अपनाने का अभियान चलाया जायेगा। इस गोष्ठी मे लगभग 50 लोगों ने भाग लिए जिसमे अधिवक्ता श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री रविशंकर सिंह, श्री रविंद्रनाथ तिवारी, श्री दीपक राही, श्री समरेश कुमार,श्रीमती लख्मी खेत्री, जितेंद्र कुमार दुबे, लक्ष्मी देवी , शारदा देवी, सतेंद्र सिंह, विपुल तिवारी, खुबलाल पंडित, शंभुनाथ मिश्र ज्ञानी जी, विनय तिवारी, सहोदरा देवी सहित दर्जनों लोगोँ ने बेहतर समाज निर्माण बनाने हेतु संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here