सख़्त निगरानी में बगहा— पुलिस ने 444 वाहनों की जांच कर ₹1.98 लाख जुर्माना वसूला

0
49

रमेश ठाकुर,
रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
29-11-2025

पश्चिमी चंपारण के बगहा जिला पुलिस ने 28 नवम्बर 2025 को दिनभर चलाए गए विशेष अभियान की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट जारी की है। पुलिस के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी और नियमित पेट्रोलिंग के दौरान कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 06 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के एक महत्वपूर्ण मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में गंभीर कदम माना जा रहा है।
शराब से संबंधित कार्रवाई में 04 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने फरार अभियुक्तों और वारंटियों पर भी शिकंजा कसते हुए 01 वारंटी को गिरफ्तार किया तथा कुल 27 लंबित वारंटों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया।
इसी क्रम में एक कुर्की जब्ती भी की गई, जिसे पुलिस ने नियमों के तहत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
यातायात की निगरानी को सख़्त करते हुए चलाए गए वाहन जांच अभियान में पुलिस ने 444 वाहनों की जांच की। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल ₹1,98,000 की शमन राशि वसूली गई, जिसे पुलिस विभाग की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
इसके अलावा अन्य बरामदगी में अपहृता- हरमती कुमारी, पे० – बिकाऊ बीन, सा०- पुरैना, थाना-नदी , जिला पश्चिम चंपारण का विवरण भी दर्ज किया गया।
जिला पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई, वाहनों की जांच, वारंट निष्पादन और विशेष कानूनों के तहत गिरफ्तारी— ये सभी कदम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here