शिकारपुर थाना क्षेत्र में घायल व्यक्ति मिला, दो संदिग्ध हिरासत में

0
71

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

आज दिनांक 29.11.2025 को शिकारपुर थाना अंतर्गत नंदपुर स्थित रेलवे पिलर संख्या 113 के उत्तर दिशा में रेलवे की पोखरा के पास एक सुनसान स्थल पर विजय कुमार साह, उम्र 45 वर्ष, पिता जलेश्वर शाह, निवासी ग्राम शिवगंज, वार्ड नंबर–7, थाना शिकारपुर, जिला बेतिया, घायल अवस्था में पाए गए।

प्राथमिक दृष्टि में प्रतीत होता है कि उनके पेट पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां वह वर्तमान में इलाजरत हैं। उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

घायल का बयान अभी प्राप्त नहीं हो सका है। परिजनों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य है तथा लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here