मंगल मूर्ति मारुति नंदन सकल अमंगल मूल निकंदन।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
मझौलिया प्रखंड के राजाभार पंचायत के वार्ड संख्या 2 में शनिवार को श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। जब पूर्व समिति सदस्य सत्यनारायण ठाकुर के आवास पर हनुमान आराधना का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तगणों का आवागमन शुरू हो गया था। पूरे परिसर को फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था।, जिससे वातावरण और भी पवित्र एवं आकर्षक प्रतीत हो रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ हुई। व्यास शिवनाथ ठाकुर जटाशंकर सिंह द्वारा हनुमान चालीसा हनुमान साठिका बजरंग बाण, सुंदरकांड तथा आरती का आयोजन किया गया,। जिसमें उपस्थित श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। हनुमान आराधना के दौरान भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। हर तरफ “जय हनुमान” और “बजरंगबली की जय” के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण निर्मित हो गया।
महिलाएँ, पुरुष, युवा और बच्चे सभी बड़े समर्पण के साथ भजन-कीर्तन में शामिल हुए। भक्ति रस में डूबे लोग भाव-विभोर होकर आराधना कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक सत्यनारायण ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन गाँव में शांति, समृद्धि और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम लोगों को एकजुट करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।आराधना के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोग हर्ष और संतोष के साथ अपने-अपने घर लौटे। कुल मिलाकर, राजाभार पंचायत के वार्ड 2 में आयोजित यह हनुमान आराधना श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण बनी और गाँव के लोगों के लिए एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव साबित हुई।मौके पर अनिल कुमार शर्मा , राजू शर्मा , गुड्डू शर्मा , राजू कुमार , ननकू शर्मा, विकेश शर्मा, विकाश कुमार शर्मा , सुशील शर्मा , रीता देवी , रिंकि शर्मा , प्रियंका देवी , ममता देवी , रानी देवी , अनिल सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे ।






