अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा चौक के समीप शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। ब्लोरो और बाइक की जोरदार टक्कर में सेनुअरिया गांव वार्ड संख्या 3 निवासी 18 वर्षीय अमित कुमार भगत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पड़ोसी पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पवन का उपचार मझौलिया पीएचसी में चल रहा है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।परिजनों के अनुसार दोनों युवक बगहा अपनी बहन के यहां कपड़ा लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वे धोकराहा चौक के मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ब्लोरो ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पवन को तुरंत पीएचसी पहुंचाया गया।

सबसे हृदयविदारक पहलू यह है कि अमित की बहन अंतिमा कुमारी की शादी अगले दिन 29 नवंबर को होनी थी। बेतिया के चारागाह से बारात आने वाली थी। आज घर में हनुमान आराधना, कथा और मटकोर का कार्यक्रम होना था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। चार बहन और तीन भाइयों में अमित सबसे लाड़ला था। घर में माता मंतूरा देवी और पिता योगेन्द्र भगत का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ब्लोरो को जब्त कर लिया है और उसके चालक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।






