किसानों को कृषि कार्य में हो रही है परेशानी।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में स्थित कच्ची सड़क जो वार्ड नंबर 3 और 4 तथा 5 को जोड़ता है लगभग 30 फीट टूट जाने के कारण छोटे बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। जिसके कारण किसानों को खेती करने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस विकट समस्या को लेकर भावी मुखिया प्रत्याशी विक्की वसंत के नेतृत्व में कुंदन कुमार जीउत मियां अंजेश कुमार अनिल कुमार त्रिलोकी कुमार राम राम नरेश सहनी अर्जुन कुमार राजू कुमार शिवम कुमार रविंद्र सहनी दिनेश सहनी आदि ने विरोध प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया तथा अभिलंब मरम्मत की मांग की।

युवा नेता विक्की वसंत ने बताया कि इन दिनों कृषि कार्य काफी तेजी से किसानों द्वारा किया जा रहा है। खेतों में निराई और बुवाई का कार्य जारी है। लेकिन सड़क टूट जाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली हल बैल ले जाना बन्द हो गया है। जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और कृषि कार्य में विलंब हो रहा है।
विरोध जताने वालों का कहना है कि लगभग तीन माह से कच्ची सड़क टूट गई है इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी गई लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई।

यह सड़क वार्ड नंबर 3 और 4 तथा वार्ड नंबर 5 के सैकड़ो ग्रामीणों को जोड़ता है लेकिन लगभग 30 फीट सड़क टूट जाने के कारण हर तरह का आवागमन बंद हो गया है।
मुखिया हरी लाल यादव ने बताया कि बहुत जल्द सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।






