सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम

0
86

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

 बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. सिवान में दुस्साहसिक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया.दरअसल, गुरुवार दोपहर रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के प्रमुख टारी बाजार में तांडव देखने को मिला. छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया. कहा जा रहा है कि करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और कैश की लूट की.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीन अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दुकानदार और लोगों को धमकाने के लिए दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.बाहर में दो बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. जैसे ही चार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर बाहर निकले. सभी फरार हो गए. सभी अपराधियों के हाथों में पिस्टल था. भागने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की.घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. सभी एंगल से तफ्तीश की जा रही है. व्यवसायियों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.लूट की घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें भी साफ दिख रहा है कि कैसे अपराधी हाथ में पिस्टल लहरा रहे हैं. लोगों को धमकी भी दे रहे हैं. साथ ही फायरिंग भी कर रहे हैं. हालांकि ईंट-पत्थर से लोगों ने भी अपराधियों को खदेड़ने की कोशिश की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here