अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार
भितहा प्रखंड में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कई विद्यालयों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय कर्मियों ने एकजुट होकर “नशा मुक्त हो हमारा बिहार” जैसे प्रभावशाली नारों के जरिए समाज को जागरूक किया।
प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने संविधान में निहित अधिकारों, कर्तव्यों और उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से नशा उन्मूलन अभियान से जुड़ने की अपील की। शिक्षकों ने बताया कि नशा मुक्त समाज ही स्वस्थ, जागरूक और प्रगतिशील भविष्य की नींव रख सकता है।
स्थानीय लोगों ने भी इस जागरूकता रैली का स्वागत किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक परिवर्तन की सकारात्मक पहल बताया।






