विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। पश्चिम चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी–सरिसवा बाजार रोड पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाई जा रही अभियान के तहत पुलिस ने नेपाल के एक चरस तस्कर को 12.002 किलोग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। घटना 25 नवंबर 2025 की है। दिन में पुलिस टीम पारस पकड़ी–सरिसवा बाजार के पास नियमित वाहन जांच कर रही थी, तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा। उसके पीठ पर ग्रे रंग का बैग था। संदेह के आधार पर पुलिस ने सशस्त्र बलों की मदद से उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम जयप्रकाश साह कानू (उम्र लगभग 39 वर्ष), पिता–स्व. जटाशंकर साह कानू, निवासी–भिस्वा वार्ड 05, थाना पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) बताया। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपी ने अपने बैग में चरस होने की बात स्वीकार कर ली। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 12.002 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। मामले की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दी गई। बरामद चरस को विधिवत सील–जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 840/25, दिनांक 25.11.2025, धारा 08/20(b)(ii)(c)/23(c) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।






