वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
पर्यटन नगरी वाल्मीकि नगर के वार्ड नम्बर 3 को पेयजल उपलब्ध कराने वाले जलनल प्लांट तकनीकी खराबी के कारण पिछले 4 माह से बंद पड़ा है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। जलनल प्लांट के बंद होने कारण वार्ड नम्बर 3 मे पेयजल संकट गहरा गया है। बतादे की पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर का टंकी बाजार एक मात्र व्यापारिक क्षेत्र है जहाँ संगठित बाजार समेत पंचायत भवन कार्यालय, सहकारी प्रतिष्ठान पेक्स गोदाम व कई नरसिंगहोम अवस्थित है। इसके बावजूद एक बड़ी आबादी वार्ड नम्बर 3 मे रहती है। इन सबके बावजूद पिछले 4 माह से जलनल प्लांट का बंद पड़े रहना आश्चर्यजनक है। बतादे की जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है की पेयजल उपलब्ध कराने वाले सभी जलनल प्लांट को अविलम्ब ठीक करें, इसके बावजूद चार महीने से पर्यटन नगरी के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस बाबत कई दफा अवगत कराया गया है, लेकिन अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है, जिस कारण लोगों के बीच पेयजल के लिए त्राहिमाम मची हुई है।






