विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
मधुबनी, बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने अमोलवा इंटर कॉलेज के पूर्व आचार्य पंडित शिवसागर शुक्ल के सुपुत्री के पाणिग्रहण संस्कार में भाग लेते हुए कहा कि- जिनके वचन सत्य होते हैं,मन निर्मल होता है और क्रिया कपट रहित होती है ऐसे श्रेष्ठ विद्वान की कन्या परम भाग्यशाली है। हम सभी नवविवाहित दंपति को उज्जवल, सुखी एवं मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई निवेदित करते हैं।

बर “मंजेश” संग “शोभा” की शोभा लखि,
समधी जी आज मन फुले ना समाए हैं।
बर के कर कमलों में, कर सरोज कन्या का,
दाता निज कर से, बर के कर में थमायें हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ मधुसूदन मणि त्रिपाठी,राज इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिमी चंपारण श्री रामेश्वर सिंह ,सुरेंद्र पांडेय ,दिनेश कुमार गुप्ता, आकाश मिश्रा ,राजेश शुक्ला, राकेश शुक्ला, पंकज शुक्ला, नीरज शुक्ला,रवि शंकर तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।






