रमेश ठाकुर,
रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार)
25-11-2025

बगहा पुलिस ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था कड़ाई से लागू करने के लिए अपने विशेष अभियान में एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है और स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधी अब सुरक्षित नहीं रहेंगे। हालिया छापेमारी और चेकिंग अभियान में कुल 06 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनमें एक अभियुक्त हत्या के प्रयास के गंभीर आरोप में शामिल पाया गया — यह गिरफ्तारी इलाके में भय फैलाने वाली घटनाओं की साजिश को नाकाम करने वाली साबित हुई। अलग-अलग मामलों में शराब सेवन व अवैध शराब रखे जाने के आरोप में 04 अन्य आरोपितों को पकड़ा गया, और 12 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त कर बाजार में बेंचने या नशेड़ी कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने से पहले ही ठिकाने लगा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि एक समन्वित कार्रवाई थी — जांच के दौरान कुल 488 वाहनों की सघन जांच की गई और यातायात व अन्य उल्लंघनों पर ₹1,98,500/- का जुर्माना वसूला गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस केवल अपराधियों तक सीमित नहीं बल्कि ट्रैफ़िक व सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघनों पर भी सख्ती बरत रही है। अभियान के दौरान फरार अपराधियों के खिलाफ 23 वारंटों का निष्पादन किया गया और उनके खिलाफ परिसम्पत्ति जब्ती के रूप में 03 कुर्की कार्रवाई भी लागू की गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि पुलिस केवल आरोपियों को पकड़कर छोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके अवैध धन-स्रोत और उपकरण भी ठिकाने लगाती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई को जागरूक और निर्णायक कदम के रूप में देखा है; आसपास के इलाके में लोगों ने कहा कि इससे सुरक्षा की भावना में बढ़ोतरी हुई है और असामाजिक तत्वों में स्पष्ट हड़कंप दिखा। बगहा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान नियमित अंतराल पर जारी रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जाएगी ताकि समुदाय को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सके। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध जानकारी तुरंत साझा करें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।
संदर्भ के लिए बगहा पुलिस ने जनता को सहायता के नंबर दिए हैं: कंट्रोल रूम 9031827032 और साइबर सेल 9801029162 — किसी भी प्रकार की शंका, शिकायत या साइबर अपराध की सूचना के लिए इन्हें तुरंत सूचित करें।
एसपी सुशांत कुमार सरोज के कुशल नेतृत्व के वजह से अभियान सफल हो रहा है।






