65 वाहिनी ने नागरिक कल्याण के अंतर्गत तीन साप्ताहिक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समारोह किया।

0
67

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट, 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 ग्रामीण युवाओं के लिए “तीन साप्ताहिक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण” का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण थारु कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान हरनातांड के संयुक्त तत्वाधान में वाईब्रेंट विलेज नरकटिया दोन, पूर्बी डोकनी, पश्चिम डोकनी से चयनित 25 बेरोजगार युवाओं को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस के साथ साथ इस रंगारंग कार्यक्रम में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूटबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध और उस से सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई l


इस अवसर पर श्री नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट, 65 वाहिनी सशस्‍त्र सीमा बल बेतिया ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों प्रशिक्षणार्थियों और जनता का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सतत रूप से प्रयत्नशील है एवं नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि युवाओं को स्वावलंबी बनाकर उनके रोजगार सृजन एवं बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

इस अवसर पर डाक्टर एस. एन. सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा, श्री नीलकांत उप कमांडेंट, डॉक्टर चंदन सिंह, डॉक्टर रमन कुमार उपाध्याय, डाक्टर विनीत राज, अन्य अधिकारी, कार्मिकों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here