समीक्षा बैठक में शामिल हुए अधिकारी जनप्रतिनिधि और दुकानदार।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया में प्रतिदिन हो रहे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से आवा गमन प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है। चौक बाजार में फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा कूड़ा कचरा का ढेर लगा दिया जा रहा है इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश द्वारा प्रखंड सभागार में अधिकारी जनप्रतिनिधि और दुकानदारों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें इस विषय पर समीक्षात्मक विचार विमर्श किया गया। बताते चले की अतिक्रमण के कारण बाजार चौक दिन प्रतिदिन सिमट कर संकीर्ण होता जा रहा है। सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाकर आवा गमन अवरुद्ध किया जा रहा है। जाम के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इधर फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क के किनारे अपनी-अपनी दुकानें लगाई जा रही हैं जिससे भी जाम की समस्या विकराल होती चली जा रही है। इतना ही नहीं फल और सब्जी दुकानदार सड़े गले फल और सब्जियां बाजार क्षेत्र में ही फेंक दे रहे हैं जिससे बाजार क्षेत्र कूड़े कचरे का अंबार दिखने लग रहा है।
मुखिया सत्य प्रकाश प्रखंड कृषि पदाधिकारी अबु लैश हसन दरोगा सोनू कुमार आदि ने उपस्थित दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों को सड़क से 5 फीट हटकर लगाने का निर्देश दिया। ठेला वालों को सड़क के किनारे ठेला लगाने पर पाबंदी लगाने और कूड़ा कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया करने की चेतावनी दी गई।
मुखिया सत्य प्रकाश ने बताया कि चौक बाजार क्षेत्र में जगह-जगह बड़े-बड़े डस्टबिन लगाए जाएंगे। मझौलिया बाजार चौक को अतिक्रमण मुक्त कराना बाजार को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है। यह सब के सहयोग से संभव हो सकता है।
मुखिया व प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार की कौड़ी वसूलने वाले को जोरदार निर्देश दिया गया कि अभिलंब बाजार में खराब पड़े चापाकालों की मरम्मत कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए साथ ही दुकानदारों और खरीदारों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाए अन्यथा उनके विरुद्ध भी प्रशासनिक पहल की जाएगी।
हालांकि मुखिया सत्य प्रकाश ने चौक बाजार में अपने स्तर से भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही।
दुकानदारों ने आश्वासन दिया कि अपनी अपनी दुकानों को सड़क से 5 फीट हटकर लगाएंगे और कूड़ा कचरा नहीं फैलाएंगे।
प्रखंड सभागार में आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक में पंचायत सचिव पिंटू कुमार स्वच्छा ग्रही नरेश कुमार बैठा उप मुखिया पार्वती देवी वार्ड सदस्य तेतरी देवी सांझा देवी अलीराज हुसैन सुनील कुमार दिनेश कुमार मुखिया धनंजय कुमार सहित नंदलाल कुशवाहा अर्जुन साह महावीर साह सुमन साह तुलसी साह राकेश कुमार हरि नारायण साह लाल बाबू साह गुली साह मुन्ना कुमार पांडे आदि उपस्थित थे।






