विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बिहार में नीतीश कुमार ने आज 10वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि नेता मौजूद रहे। नीतीश कुमार के साथ उनके 26 अन्य मंत्रियों ने भी शपथग्रहण की। मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार, मो जमां खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेन्द्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश शामिल रहे। पूर्वी चम्पारण जिले को फिलहाल निराशा हीं हाथ लगी है, मंत्रिमंडल में जिले के एक भी विधायक को नहीं मिली है जगह।






