विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
बगहा पुलिस जिला द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में भीतहा थाना क्षेत्र से तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम ने अलग–अलग स्थानों पर छापेमारी कर हत्या के प्रयास कांड में वांछित आरोपी गजाधर यादव, पिता–शंकर यादव, निवासी मच्छहा, को दबोच लिया। इसके साथ ही वारंटी ब्यास पटेल, पिता–रामचंद्र पटेल, एवं उनकी पत्नी प्रजावती देवी, पति–ब्यास पटेल, दोनों निवासी लक्ष्मीपुर, को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बताया जाता है कि तीनों लंबे समय से न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बावजूद फरार चल रहे थे।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सतर्कता और तत्परता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों को आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगी ।






