विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, 20 नवम्बर 2025। ईख पेराई सत्र 2025–26 के सुचारू संचालन तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्ना परिवहन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर परिषद बगहा एवं नगर पंचायत रामनगर में प्रतिदिन पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 8 बजे तक गन्ना लोडेड ट्रक एवं ट्रेलर का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, ताकि शहर में जाम की समस्या न उत्पन्न हो तथा आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ट्रक एवं ट्रेलर पर गन्ना ओवरलोड नहीं किया जाए। ओवरलोडिंग पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गन्ना किसानों, परिवहनकर्ताओं और चीनी मिल प्रतिनिधियों को समय पर एवं सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने की बात पर भी बल दिया गया।प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पेराई सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।






