जे.पी. चौक से 201 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

0
53

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, 17 नवम्बर। नगर थाना क्षेत्र के जे.पी. चौक में मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग, सिवान की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ब्रेज़ा कार से 201.420 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। छापामारी का नेतृत्व अ.नि.म.नि. अमित कुमार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रातः लगभग 9:30 बजे उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ब्रेज़ा कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर जे.पी. चौक के पास वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से विदेशी ब्रांड की कुल 201.420 लीटर शराब बरामद हुई, जिसे अवैध रूप से बिहार में तस्करी कर लाया जा रहा था।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई


जसविन्दर कुमार, पिता लक्ष्मीकांत तिवारी, निवासी मानीपुर पकड़ी, थाना लालगंज, जिला वैशाली (वाहन चालक) तथा सुमित कुमार, पिता हरेराम चौधरी, निवासी शाहपुर डण्डी, थाना पटोरी, जिला समस्तीपुर। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया गया। साथ ही इस्तेमाल की गई ब्रेज़ा कार (रजिस्ट्रेशन संख्या BR0Y AS 7930) को भी जब्त कर लिया गया है। उत्पाद विभाग का कहना है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन में शामिल व्यक्तियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विभाग ने बताया कि क्षेत्र में तस्करों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here