वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
भारत नेपाल सीमा अवस्थित वाल्मीकिनगर स्थित गोल चौक से सटे काष्टभंडार मे उस वक़्त अफरा तफरी मचा गई जब एक नाबालिग लड़की घर से गायब मिली ।घर वालो ने खोज बिन किया लेकिन लड़की नहीं मिली तब जाकर पीड़ित घर वालों ने वाल्मीकिनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे अमित कुमार पिता भानु राम और सहयोगी संजय राम पिता परशुराम राम, एनपीसीसी निवासी किशन यादव पिता जगरनाथ यादव ने बहाल फुसला कर नाबालिग लड़की काल्पनिक नाम माया कुमारी को शादी की नियत से भगा ले गया है और कहीं छुपा दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया की कांड संख्या 139/25 दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।






