घर में घुसकर BSF जवान की मां की हत्या, चार बदमाशों ने गोलियों से भूना

0
93

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समईल गांव में रविवार रात बाइक सवार चार बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में 40 वर्षीय सबिता देवी को सिर और बांह में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.घटना रविवार रात की है जब सबिता देवी अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ घर पर थी. बेटी रसोई में खाना बना रही थी जबकि सबिता चौकी पर बैठी हुई थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश अचानक घर में घुसे और महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली सिर में लगी जबकि तीन गोलियां हाथ में लगने की बात कही जा रही है.बदमाशों में से दो के हाथ में पिस्टल थे और सभी मास्क लगाए हुए थे. फायरिंग के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है.सूचना पाकर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया. टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए तथा दो खोखे बरामद किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने सबिता की बेटी के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here