भीषण सड़क हादसा में, बेकाबू कार ने बारातियों को रौंदा, 5 की मौत.. कई घायल

0
96

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया जिले में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है. यह हादसा लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग NH-227 पर बिशुनपुरवा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई, जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जाते है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नरकटियागंज के धूमनगर से लौरिया के बिशुनपुरवा बारात आई थी. सभी बाराती सड़क किनारे खड़े थे और बारात लड़की के घर पर ले जाने की तैयारी कर रहें थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित हो गई और लोगों को कुचल दिया.

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी. वहीं कार चालक भागने में सफल रहा. इसके बाद गुस्साएं लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here