विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
(पश्चिम चंपारण)। पिपरासी थाना अंतर्गत चल रहे कांड TR संख्या 2873/25 में नामजद सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के बाद बुधवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए उनके आवास पर इश्तिहार (Proclamation Notice) की विधिवत तामील कर दी। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है तथा लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

थाना पुलिस के मुताबिक लंबे समय से फरार चल रहे ये अभियुक्त बार-बार नोटिस के बावजूद न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हो रहे थे। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम ने गांव-गांव जाकर अभियुक्तों के घरों पर इश्तिहार चस्पा किया। इश्तिहार तामील की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की उपस्थिति से माहौल पूरी तरह नियंत्रित और शांतिपूर्ण रहा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इश्तिहार के बाद भी यदि अभियुक्त न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होते हैं, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्य करेगा और फरार अभियुक्त किसी भी कीमत पर बच नहीं सकेंगे।
इश्तिहार जिन अभियुक्तों के घरों पर चस्पा किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं—
- रमना सिंह, पिता – रामाकांत सिंह
- कौशल्या देवी, पति – जगरनाथ राम, स. धुर्वा टोला मंझरिया
- रामप्रवेश कुशवाहा, पिता – वाराणसी कुशवाहा
- सोनू कुशवाहा, पिता – सुभाष कुशवाहा, स. गोबरहिया
- शिवशंकर मल्लाह, पिता – जगतनारायण मल्लाह
- ब्रह्मा ठाकुर, पिता – गौरी ठाकुर
- पूनम देवी, पति – व्यास पांडे
- सुनील गुप्ता, पिता – जलाल गुप्ता
(उक्त चारों – सा० बाहरीस्थान, थाना पिपरासी, जिला पश्चिम चंपारण)






